अपडेटेड 13 January 2026 at 21:53 IST
Aadhaar Update: आप का आधार कार्ड गुम हो गया तो क्या करेंगे? घर बैठे बनवाएं नया PVC आधार, जानिए पूरा प्रोसेस
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या खराब हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI की myAadhaar वेबसाइट और mAadhaar ऐप के जरिए आप घर बैठे e-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं या नया PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। e-Aadhaar पूरी तरह वैध डिजिटल दस्तावेज है, जबकि PVC आधार टिकाऊ और सुरक्षित विकल्प है, जिसे वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है।
Aadhar Card सभी भारतीय के लिए एक पहचान पत्र है, जिसका उपयोग लगभग सभी सरकारी से लेकर निजी कार्यों के लिए किया जाता है। यहां तक कि इसके बिना बैंक खाता खुलावाना भी नामुमकिन है। इसके अलावा कई तरह के ऑनलाइन कामों के लिए भी आधार का उपयोग किया ही जाता है। लेकिन क्या हो अगर आपका ये पहचान कहीं खो जाए या किसी कारणवश वह खराब हो जाए?
लेकिन, इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, हम यहां आपके इसी समस्या का समाधान करेंगे। आप यहां यह भी जान पाएंगे कि किस तरह से आप घर बैठे अपने फोन से हीं नया आधार कार्ड पा सकते हैं।
UIDAI ने बताया है नया आधार बनवाने का तरीका
अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो गया और आपको उसका नंबर भी याद नहीं है, तब भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपके इस समस्या का भी हल दे दिया है। जिसका उपयोग करके आप घर बैठे नया आधार कार्ड पा सकते हैं।
UIDAI ने आधार धारकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हीं तरीकों से आपके समस्या का समाधान किया है। इसके लिए आपको अपने आधार नंबर, एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत पड़ सकती है। UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप ई-आधार भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नया PVC आधार कार्ड भी ऑर्डर कर सकते हैं।
क्या होता है PVC आधार और e-Aadhaar?
PVC आधार क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह दिखने वाला एक प्लास्टिक आधार कार्ड है, जो पारंपरिक कागज वाले आधार कार्ड से ज़्यादा मज़बूत, सुरक्षित और टिकाऊ होता है। इसे UIDAI के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है और यह पहचान और पते के सबूत के तौर पर पूरी तरह से मान्य है। इसे ATM कार्ड की तरह वॉलेट में रखना भी आसान है।
वहीं e-Aadhaar आधार कार्ड का डिजिटल फॉर्म है, जिसे UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से साइन किया जाता है। दिलचस्प है कि यह पूरी तरह से वैध है और हर जगह फिजिकल आधार की तरह ही मान्य भी है। अगर आपको तुरंत आधार की जरूरत है तो e-Aadhar सबसे आसान और बेस्ट उपाय है। इसे आप UIDAI के वेबसाइट या mAadhar ऐप के जरिए भा डाउनलोड कर सकते हैं।
UIDAI वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें e-Aadhaar?
UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाकर आप अपना e-Aadhaar आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- UIDAI की myAadhaar वेबसाइट पर जाएं।
- अपना आधार नंबर डालें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP वेरीफिकेशन करें।
- आपका पासवर्ड प्रोटेक्टेड e-Aadhaar PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
- इसे आप मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके रख सकते हैं।
mAadhaar ऐप से e-Aadhaar डाउनलोड करने का तरीका
- Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप में लॉगिन करें।
- e-Aadhaar डाउनलोड करें।
- जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल करें।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 21:53 IST