अपडेटेड 7 July 2025 at 18:13 IST

Aadhaar Update: आपके आधार में Photo या एड्रेस बदलवाना है तो जरूरी होगा ये Documents, देखिए List

नया आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने आधार को अपडेट करने के लिए UIDAI ने दस्तावेज को लेकर नए नियमों का ऐलान किया है।

Follow :  
×

Share


आधार कार्ड को लेकर आए नए नियम। | Image: uidaionlineaadharcard

Aadhaar Card: अगर आपको नया आधार कार्ड बनवाना या फिर पुराने में कुछ अपडेट करना है, तो यह खबर आपके लिए है। आधार कार्ड में अब नाम , पता या फोटो बदलवाने के नियम बदल गए हैं। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करने के लिए नए नियम क्या हैं। UIDAI ने 2025–26 के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई लिस्ट जारी की है।

UIDAI की तरफ से जारी किए गए नए अपडेट के अनुसार यह अपडेटेड डॉक्यूमेंट लिस्ट भारतीय नागरिक, विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक (OCI कार्ड धारक) और 5 साल से अधिक आयु के बच्चे - लंबे समय के वीजा (LTV) पर भारत में रह रहे लोग के लिए जरूरी।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

UIDAI के नए नियमों के अनुसार आधार कार्ड के लिए चार महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आधार बनाने के लिए पहचान प्रमाण (Proof of Identity – POI) - पते का प्रमाण (Proof of Address – POA) - जन्म तिथि का प्रमाण (Proof of Date of Birth – DOB) -रिश्ते का प्रमाण (Proof of Relationship – POR) की जरूरत होगी। पहचान प्रमाण पत्र में आप पासपोर्ट, पैन कार्ड (e-PAN भी मान्य है), वोटर ID कार्ड (EPIC), ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी/पीएसयू द्वारा जारी फोटो ID, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशनर ID कार्ड, CGHS/ECHS कार्ड, ट्रांसजेंडर ID कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को दिखा सकते हैं।

Address प्रूफ के लिए दे सकते ये दस्तावेज

पते के प्रमाण पत्र के लिए बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन बिल (3 महीने से कम पुराना), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट (रजिस्टर्ड), पेंशन दस्तावेज, राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र में से किसी एक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड पर DOB के लिए स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि हो, राज्य/केंद्र सरकार का प्रमाणपत्र जिसमें जन्मतिथि हो, में से किसी भी डॉक्टूमेंट को वेरिफिकेशन के लिए दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Cockroach: बारिश होते ही घर के किस कोने से आते हैं कॉकरोच? इस घरेलू नुस्खे से मिलेगा छुटकारा, हो जाएगी नो एंट्री

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 18:13 IST