अपडेटेड 21 December 2025 at 19:23 IST
Aadhaar Card Latest Update: इस एक गलती से अभी कर लें तौबा, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट; जानिए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का ये तरीका
आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड इन दिनों बढ़ गए है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि किसी को भी बिना सोचे समझे अपना OTP कभी शेयर न करें, बायोमेट्रिक लॉक करें और इन 5 टिप्स से आप बड़ी ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
Aadhaar Card Safety Tips: आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड इन दिनों बढ़ गए है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि किसी को भी बिना सोचे समझे अपना OTP कभी शेयर न करें और बायोमेट्रिक लॉक करें। आधार कार्ड अब बैंकिंग, UPI से लेकर सरकारी योजनाओं और पहचान दिखाने के लिए सबसे मुख्य माध्यम बन गया है, लेकिन इसी के साथ आधार से जुड़े साइबर फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल डिजिटल अरेस्ट स्कैम और AePS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) फ्रॉड में करोड़ों रुपये की ठगी हुई है।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बार-बार चेतावनी जारी करते हैं कि छोटी गलती से बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। UIDAI के मुताबिक, कोई भी सरकारी एजेंसी या बैंक फोन पर OTP और आधार नंबर या बायोमेट्रिक डेटा नहीं मांगता। फिर भी स्कैमर खुद को UIDAI या बैंक अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें फर्जी कॉल से लोग OTP शेयर कर बैठते हैं और उनका पैसा गायब हो जाता है।
नए तरह के फ्रॉड कैसे हो रहे हैं?
स्कैमर नए-नए फ्रॉड करने के तरीकों से लोगों को ठगते हैं। इन दिनों स्कैमर फोन करके कहते हैं कि आपका आधार बंद हो जाएगा या KYC अपडेट जरूरी है, जिससे घबराहट में लोग जानकारी दे देते हैं। AePS फ्रॉड में चोरी हुए बायोमेट्रिक डेटा से बिना OTP के पैसे निकाले जा रहे हैं। अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आधार को सुरक्षित रखने के 5 जरूरी टिप्स
OTP कभी शेयर न करें: बैंक या कोई सरकारी एजेंसी फोन/SMS पर OTP नहीं मांगती। OTP सिर्फ आधिकारिक पोर्टल या ऐप पर ही डालें। OTP शेयर करने से आधार लिंक्ड बैंक तक पहुंच बन जाती है।
मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें: आधार वेरिफिकेशन के लिए मास्क्ड आधार डाउनलोड करें, जिसमें सिर्फ आखिरी 4 अंक दिखते हैं। UIDAI की वेबसाइट से आप इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इससे पूरा नंबर लीक होने का खतरा कम होता है।
आधार नंबर लॉक करें: UIDAI पोर्टल या mAadhaar ऐप से आधार लॉक/अनलॉक की सुविधा है। लॉक होने पर बिना अनुमति के कोई ऑथेंटिकेशन नहीं हो सकता, जिससे फ्रॉड की संभावना घटती है।
बायोमेट्रिक लॉक ऑन रखें: UIDAI की सुविधा से बायोमेट्रिक और फिंगरप्रिंट लॉक करें। लॉक रहने पर AePS या KYC में दुरुपयोग नहीं हो सकता। अनलॉक सिर्फ जरूरत पर करें।
आधार डेटा सार्वजनिक न शेयर करें: सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या ईमेल पर आधार की फोटो न डालें। दुकान या सर्विस में भी मास्क्ड आधार ही दें। UIDAI सलाह देता है कि आधार को अन्य ID की तरह सुरक्षित रखें।
भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ने से साइबर फ्रॉड भी बढ़े हैं। आधार लिंक्ड होने से बैंक, UPI, PAN और टैक्स रिकॉर्ड तक खतरे में पड़ सकते हैं। UIDAI का डेटाबेस सुरक्षित है, लेकिन व्यक्तिगत सतर्कता जरूरी है। संदेह होने पर 1947 हेल्पलाइन या UIDAI वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। ये उपाय अपनाकर आप आधार और बड़ी रकम का नुकसान होने से बचा सकते हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 December 2025 at 19:23 IST