अपडेटेड 2 February 2025 at 23:11 IST
महाकुंभ में हुआ इजराइली और भारतीय आध्यात्मिक संगीत का अद्भुत संगम
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में शाम भारत और इजराइल के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगीतकारों के गीत संगीत का संगम देखने को मिला।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में रविवार की शाम भारत और इजराइल के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगीतकारों के गीत संगीत का संगम देखने को मिला।
वाराणसी के शक्तिधाम आश्रम द्वारा आयोजित किए गए ‘लव यूनाइट्स’ कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत, पवित्र मंत्रों के उच्चारण और हिब्रू आध्यात्मिक श्लोकों की ध्वनि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार संदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, नारायण ज्योति, यारोन पीर और माया बेटनर ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
इस भव्य कार्यक्रम में वाराणसी से आए दो प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों ने पारंपरिक भारतीय वाद्ययंत्रों पर अपनी प्रस्तुति दी और एक प्रसिद्ध संगीतकार ने भारतीय संगीत और मंत्रों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा इजराइल से आए दो संगीतकारों ने भी प्रस्तुति दी।
इजराइल की गायिका और संगीतकार माया बैटनर ने कहा, ‘‘यह आयोजन पश्चिम एशिया में शांति के लिए एक प्रार्थना के रूप में कार्य करता है और भारत के साथ इजराइल के संबंधों की प्रगाढ़ता व्यक्त करता है।’’
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 23:11 IST