अपडेटेड 30 June 2023 at 14:53 IST
'A Tailor Murder Story': बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी कन्हैया हत्याकांड की कहानी, बेटे ने कही ये बड़ी बात
कन्हैया के बेटे ने बताया कि फिल्म का नाम 'टेलर मर्डर स्टोरी' होगी और इसकी इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में होगी।
अमरदीप शर्मा: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की वीभत्स हत्याकांड के हाल ही में एक साल पूरे हुए हैं। उदयपुर में हुई इस खौफनाक घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था। बीते दिनों चर्चा हो रही थी कि इस घटना पर बॉलीवुड में फिल्म बनाया जा रहा है। अब इस पर पहली बार कन्हैया के बड़े बेटे ने प्रतिक्रिया दी है।
रिपब्लिक से बातचीत के दौरान कन्हैया के बड़े बेटे यश ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड पर बॉलीवुड डायरेक्टर अमित ज्याणी फिल्म बना रहे हैं, जो हाल ही में हमसे मुलाकात करके गए हैं। यह फिल्म दिसंबर से पहले पहले बड़े पर्दे पर आ जाएगी। हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को फांसी मिले और लोगों को इस हत्याकांड से जुड़ी हर जानकारी सबको मिले।
'टेलर मर्डर स्टोरी' फिल्म का नाम
कन्हैया के बेटे ने बताया कि फिल्म का नाम 'टेलर मर्डर स्टोरी' होगी और इसकी इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में होगी। रिपब्लिक के संवाददाता से बातचीत के दौरान यश ने यह भी बताया कि इस फिल्म की कहानी वाराणसी के ज्ञानवापी मुद्दे से शुरू होगी और कन्हैया के मर्डर के हर पहलू को दिखाया जाएगा।
28 जून 2022 को हुई थी निर्मम हत्या
बता दें कि 'गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' 28 जून 2022 को दोपहर करीब 2:45 मिनट पर इस नारे के साथ दो आतंकी रियाज अतारी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी। कपड़े सिलवाने के बहाने इन दोनों ने बेरहमी से कन्हैया का कत्ल किया था। झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर के इतिहास में ये घटना काला अध्याय बनकर जुड़ गई।
इंसाफ के इंतजार में अस्थियां
घटना के एक साल हो गए, मगर अब तक इस मामले में कोर्ट का अंतिम फैसला नहीं आया है। परिवार इंसाफ के इंतजार में कन्हैया की अस्थियों को विसर्जित नहीं किया है। बड़े बेटे यश साहू ने पिछले 1 साल से अपने बाल नहीं कटाए और ना ही पैरों में चप्पल पहनी है। उसका कहना है कि जब तक पिताजी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक ना मैं बाल कटाऊंगा नाही चप्पलें पहनूंगा। अब फिल्म के जरिए भी न्याय की मांग उठेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 June 2023 at 15:07 IST