अपडेटेड 3 October 2021 at 18:52 IST
चाकू से बालचाकू से बाल कटवाती लड़की का अजीबोगरीब वीडियो वायरल, लोग हुए हैरान
छोटी सी क्लिप में, लड़की को चॉपिंग बोर्ड की तरह दिखने वाले किसी चीज के साथ देखा जा सकता है। उस बोर्ड पर लड़की ने बाल रखा है और एक व्यक्ति चाकू से उसे काट रहा है।
बाल कटवाना हर किसी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक खराब बाल कटिंग हर किसी के मूड के मिजाज को बदल सकता है। हालांकि, हमारे पास एक निडर लड़की का वीडियो है, जिसने बहुत ही अजीबोगरीब बाल कटवाए हैं। निडर इसलिए क्योंकि लड़की बेहद अजीब तरीके से अपने बाल कटवा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चाकू से बाल कटवा रही लड़की
छोटी सी क्लिप में, लड़की को चॉपिंग बोर्ड की तरह दिखने वाले किसी चीज के साथ देखा जा सकता है। उस बोर्ड पर लड़की ने बाल रखा है और एक व्यक्ति चाकू से उसे काट रहा है। हां, आपने सही पढ़ा है। चाकू से बाल काटने वाले व्यक्ति ने अपने स्तर पर साफ-सुथरा और परिभाषित तरीके से बाल काटने की पूरी कोशिश की, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली। लड़की वह डरावने तरीके से बाल कटवाते हुए पूरे समय वीडियो रिकॉर्ड कर रही है।
ये भी पढ़ेंः कंगना रनौत ने Tejas की शूटिंग के दौरान की वायु सेना के अधिकारियों से मुलाकात, कहा- ‘मेरी हीरोगिरी फैनगिरी में बदल गई’
ये भी पढ़ेंः समांथा-चैतन्य के अलग होने की घोषणा के बाद कंगना ने किया पोस्ट, 'तलाक’ को लेकर कही ये बात
वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को नहीं हो रहा भरोसा
सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद यह वीडियो करीब 4 लाख व्यूज के साथ वायरल हो गया। इसे इंस्टाग्राम पर BViral नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए उनको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा। लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: आज से शुरू हो रहा टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो, घर के अंदर का वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ेंः Desh Ke Liye: सोनू सूद ने शुरू किया एंटी-ड्रग्स कैंपेन, कहा- ‘आओ मिलकर भारत को नशा मुक्त बनाएं’
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 3 October 2021 at 18:52 IST