अपडेटेड 4 March 2022 at 14:31 IST

Bhagalpur Blast: बिहार के भागलपुर में एक मकान में विस्फोट; 7 की मौत कई घायल

भागलपुर जिले के तातारपुर थाने क्षेत्र में एक घर में हुए विस्फोट में 7 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Follow :  
×

Share


PC: ANI | Image: self

Bhagalpur Blast: बिहार | भागलपुर जिले के तातारपुर थाने क्षेत्र में एक घर में हुए विस्फोट में 7 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह ऐसा लग रहा है कि परिवार पटाखे बनाने का काम कर रहा था तभी ये हादसा हुआ। हादसे में 2-3 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

हादसा भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे हुआ है। हादसा में क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे में कई लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस युद्धस्तर पर मलबा निकालने का काम कर रही है। हादसे में घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली है। बता दें, अभी कुछ ही दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। 

घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही सीएम ने मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए लिखा, "बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है।" 

ये भी पढ़ें; कोटा सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

Published By : Munna Kumar

पब्लिश्ड 4 March 2022 at 14:31 IST