अपडेटेड 8 January 2025 at 23:25 IST
मणिपुर के 500 युवाओं को दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा: मुख्यमंत्री
मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य के लगभग 500 युवाओं को एयरलाइन में केबिन क्रू के पद पर नौकरी के लिए दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य के लगभग 500 युवाओं को एयरलाइन में केबिन क्रू के पद पर नौकरी के लिए दिल्ली में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) को प्राथमिकता दी जाएगी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का वित्तपोषण पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 17 स्टार्टअप्स ने पहले ही लगभग 432 आंतरिक रूप से विस्थापितों को रोजगार दिया है। सिंह ने कहा कि सरकार जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में हर संभव सहायता दे रही है।
उन्होंने कहा, "बिष्णुपुर जिले के फुबाला इलाके में सरकार ने 'प्रीफेब्रिकेटिड' मकानों का निर्माण किया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थित मकानों में पहुंचाया गया है। "
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 23:25 IST