अपडेटेड 3 October 2025 at 14:55 IST
'ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4-5 फाइटर जेट गिराए', वायुसेना प्रमुख का खुलासा, PAK के दावों पर बोले- वो मनोहर कहानियां सुना रहें...
Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 4-5 फाइटर जेट मार गिराए थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में याद किया जाएगा।
Operation Sindoor: एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 4-5 फाइटर जेट मार गिराए। इसमें JF-16 शामिल था। इतना ही नहीं पाकिस्तान के चीन निर्मित जेएफ-17 फाइटर जेट भी गिराए गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान के 15 राफेल गिराने वाले दावों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने लोगों को मनोहर कहानियां सुना रहा था, तो उसे ऐसा करने दें।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले एयर चीफ मार्शल?
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बताया, "भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिया गया था। यह एक सबक के रूप में है जो इतिहास में दर्ज होगा कि यह एक ऐसा युद्ध है जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था। इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया था।"
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है... दो युद्ध चल रहे हैं। फिलहाल उनके खत्म होने की कोई बात नहीं चल रही, लेकिन हमने लड़ाई को उस स्थिति में पहुंचाया, जहां वे हमसे युद्धविराम की मांग करें।
‘इतिहास में याद किया जाएगा’
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहलगाम हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ऑपरेशन सिंदूर को इतिहास में याद किया जाएगा। 3-4 दिन में हमने जंग पूरी कर ली। दुनिया को भारत से सीख लेनी चाहिए कि युद्ध को कैसे खत्म किया जा सकता है।
पाकिस्तान को हुए नुकसान की दी जानकारी
वहीं, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को हुए नुकसान के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने बड़ी संख्या में उनके हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला कि। इन हमलों की वजह से कम से कम चार जगहों पर रडार, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो जगहों पर रनवे को नुकसान पहुंचा है। तीन अलग-अलग स्टेशनों में उनके तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान, संभवतः एफ-16 तबाह हुए हैं।
पाकिस्तान के दावों पर भी दिया जवाब
वहीं, भारतीय वायुसेना के विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे पर एपी सिंह ने कहा कि यह उनकी 'मनोहर कहानियां' हैं। इससे उन्हें खुश होने दीजिए। उनको भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने लोगों को कुछ तो बताना ही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे उम्मीद है कि वो इस बात का यकीन कर रहे होंगे कि जब वे दोबारा लड़ने आएंगे तो मेरे बेड़े में 15 कम विमान मानकर चलेंगे।
एपी सिंह ने इस दौरान यह भी पूछा कि क्या आपने एक भी तस्वीर देखी, जहां हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो? कोई हैंगर तबाह हुआ हो? हमने उनकी तबाह हुई जगहों की तस्वीरें जारी की, लेकिन वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए। उनकी कहानी 'मनोहर कहानियां' हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 14:54 IST