अपडेटेड 23 October 2024 at 13:23 IST

जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रॉले की टक्कर में 3 लोगों की मौत; 40 से ज्यादा घायल

Accident News: हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। यहां जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई।

Follow :  
×

Share


जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसा | Image: ANI

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बुधवार तड़के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसा कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ जब जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रॉले की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि बस चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं हैं। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल यात्रियों में से 28 को जयपुर रेफर किया गया है।

जिलाधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि बस में सवार लोग अजमेर से सत्संग में शामिल होने जा रहे थे और हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP में फिर 'थूक जिहाद', बाराबंकी के हाफिज ढाबा पर रोटी में थूक लगाकर सेंक रहा था; VIDEO वायरल


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 13:23 IST