अपडेटेड 10 May 2025 at 07:06 IST
India Pakistan Attack: बारामूला से भुज तक... पाकिस्तान ने रात भर 26 जगहों पर दागे ड्रोन, भारतीय सेना ने सभी को किया नाकाम
पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की गई, जो नाकाम रही।
India Pakistan tension news: भारत के हाथों हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा। ऑपरेशन सिंदूर से वो बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और भारत की अलग-अलग जगहों पर ड्रोन हमलों की असफल कोशिश कर रहा है। शुक्रवार (9 मई) को भी कश्मीर से लेकर भुज और जैसलमेर तक 26 जगहों पर ड्रोन देखे गए। लेकिन भारत ने पड़ोसी मुल्क के हर हमले को नाकाम किया। साथ ही पाकिस्तान की फतेह मिसाइल को भी मार गिराया।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की ओर से चलाया जा रहा ऑपरेशन सिंदूर जारी है। 7 मई को तड़के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने और बड़ी संख्या में दहशतगर्दों को ढेर करने के बाद भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। बीते 2 दिनों से पाक की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम उसके हर हमले को पूरी तरह से नाकाम कर रहा है।
इन 26 जगहों पर की हमले की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान ने बीती रात भी 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फजीलका, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुअरबेट, लाखी नाला और गुजरात के भुज समेत कुल 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की गई।
हवा में ही नष्ट ककर दिए पाकिस्तानी ड्रोन
भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और हर अटैक को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के अधिकांश हमलों को हवा में नष्ट कर दिया गया। इस दौरान पंजाब में फिरोजपुर में एक घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा, जिसमें एक परिवार के 3 लोग झुलस गए।
फतेह मिसाइल को भी मार गिराया
इतना ही नहीं पाकिस्तान ने बीती रात फतेह मिसाइल भी दागी। सूत्रों के अनुसार मिसाइल के जरिए दिल्ली को टारगेट किया गया था, लेकिन इसे सिरसा में ही मार गिराया गया।
एक तरफ पाकिस्तान के नाकाम ड्रोन और मिसाइल हमलें जारी हैं। दूसरी ओर सीमा पर भी उसकी ओर से नापाक हरकतें की जा रही हैं। नियंत्रण रेखा पर पाकि लगातार सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
यह भी पढ़ें: बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना का एक और भड़काऊ बयान, कहा- हम भारत के साथ जंग में हैं...
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 07:05 IST