अपडेटेड 12 January 2025 at 11:26 IST
ठाणे में एक इमारत में आग लगने के बाद 250 निवासियों को निकाला गया, कोई हताहत नहीं
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पांच मंजिला इमारत में आग लगने के बाद करीब 250 निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह पांच मंजिला इमारत में आग लगने के बाद करीब 250 निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि श्रीनगर के वागले एस्टेट इलाके में स्थित इमारत के भूतल पर कपड़े धोने की एक दुकान में सुबह करीब पांच बजे आग लग गई, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकल कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ टीम के सदस्य आग बुझाने के अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और इमारत में रहने वालों को बाहर निकाला।
अधिकारी ने कहा कि लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद लोगों को अपने अपार्टमेंट में लौटने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 'सबूतों के साथ BJP की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा...', 'झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन' को लेकर शाह पर केजरीवाल का हमला
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 11:26 IST