अपडेटेड 1 March 2025 at 21:24 IST
4 DSP, 3 SHO और चौकी इंचार्ज समेत 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हरियाणा पेपर लीक मामले में CM सैनी का एक्शन
Haryana Paper Leak : हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नकल माफिया पर कार्रवाई को लेकर कहा कि ये पेपर लीक नहीं है, एक सेंटर से पेपर आउट हुआ है।
Haryana Paper Leak Case : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारियों सहित 25 पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री सैनी ने 4 DSP, 3 थाना प्रभारियों (SHO) और चौकी इंचार्ज समेत 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
CM नायब सिंह सैनी की इस कार्रवाई का उद्देश्य जवाबदेही सुनिश्चित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकना है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकारी स्कूलों के 4 निरीक्षकों और निजी स्कूल के 1 निरीक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश भी दिए है। इसे अलावा सरकारी स्कूलों के निरीक्षकों गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी को सरकार ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद 4 DSP और 3 SHO को सस्पेंड किया गया है, क्योंकि इस तरह की घटना उनके क्षेत्र में हुई है।
पेपर लीक नहीं, पेपर आउट- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि यह पेपर लीक नहीं, एक सेंटर से पेपर आउट का मामला है। किसी बच्चे ने व्हाट्सएप से पेपर आउट किया है। इससे सरकार की विश्वसनीयता पर सवालिया निशाना नहीं लगना चाहिए। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। हमने सेंटर सुपरवाइजर संजीव कुमार और सत्यनारायण को भी निलंबित किया है।
'स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी'
जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि अलग-अलग केंद्र पर नकल कराने के मामले में 4 बाहरी लोगों और 8 बच्चे जो पेपर दे रहे थे, उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। भविष्य में कहीं पर भी इस परीक्षा में नकल की शिकायत मिलती है, तो इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा।
आपको बतादें, गुरुवार को हरियाणा 12वीं अंग्रेजी का पेपर टपकन सेंटर पर लीक होने के बाद शुक्रवार को 10वीं गणित का पेपर पुनहाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लीक हो गया था। हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक नूंह जिले में यह दूसरी घटना थी। हरियाणा बोर्ड परीक्षा में बैक-टू-बैक हुए पेपर लीक ने सरकार के नकल विहीन परीक्षा के दावों की पोल खोल दी है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 21:06 IST