अपडेटेड 17 July 2024 at 22:45 IST

पंजाब में 7 किलो हेरोइन और पांच पिस्तौल के साथ 2 गिरफ्तार, पाकिस्तान के तस्करों के थे संपर्क में...

आरोपी पाकिस्तान के तस्करों के सीधे संपर्क में थे। ड्रोन के जरिए सीमा पार से तस्करी कर लाए गए हथियारों और मादक पदार्थों की खेप को पूरे राज्य में पहुंचा रहे थे।

Follow :  
×

Share


पंजाब में हेरोइन जब्त | Image: Pixabay (Representational Image)

Punjab News: पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी पाकिस्तान के कुछ तस्करों के सीधे संपर्क में थे और ड्रोन के जरिए सीमा पार से तस्करी कर लाए गए हथियारों और मादक पदार्थों की खेप को पूरे राज्य में पहुंचा रहे थे।

उसने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के भूरा कोना निवासी गुरमुख सिंह और तरनतारन के मेहदीपुर निवासी जगवंत सिंह के रूप में हुई है।पुलिस ने उनके पास से पांच कारतूस और पांच मैगजीन भी बरामद की।

डीजीपी यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर अमृतसर के घरिंडा क्षेत्र के मुहावा गांव के निकट हथियार की खेप पहुंचाने जा रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में नाके लगा दिए गए। उन्होंने कहा कि कार में सवार होकर आ रहे दोनों युवकों को रोका गया और उनके पास से पांच पिस्तौल और गोलाबारूद बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उन लोगों की पहचान करने के लिए जांच जारी है जिन्हें गिरफ्तार व्यक्ति हथियार की खेप पहुंचाने वाले थे। उन्होंने कहा कि पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्करों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें: असम में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर CM हिमंता ने क्यों कहा- मेरे लिए जीने-मरने का सवाल? रिपब्लिक पर बताया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 22:45 IST