अपडेटेड 28 December 2024 at 15:00 IST
Amritsar News: पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 17 दिसंबर को किया था धमाका
इस्लामाबाद पुलिस थाने में 17 दिसंबर को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने के बाद पंजाब पुलिस ने इसे “हमला” करार दिया था और डीजीपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था।
Grenade attack on police station in Amritsar: पंजाब पुलिस ने हाल में अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह हमला 17 दिसंबर की सुबह किया गया था, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि अमृतसर में विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने विदेश से नियंत्रकों द्वारा संचालित किए जा रहे एक मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया।
डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अमृतसर के दांडे से गुरजीत सिंह और तरनतारन के छापा से बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने 17 दिसंबर 2024 को इस्लामाबाद पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला किया था।”
उन्होंने कहा कि अब तक 1.4 किलोग्राम हेरोइन, एक हथगोला और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। डीजीपी ने कहा, “पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”
इस्लामाबाद पुलिस थाने में 17 दिसंबर को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने के बाद पंजाब पुलिस ने इसे “हमला” करार दिया था और डीजीपी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें: Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद के पास बनने वाली पुलिस चौकी के लिए भूमि पूजन हुआ
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 15:00 IST