अपडेटेड 23 February 2024 at 11:44 IST
नकल के लिए अकल जरूरी! बहन को चीटिंग कराने के लिए बना नकली पुलिसकर्मी, गलत सैल्यूट करने पर पकड़ा गया
फर्जी पुलिस कर्मी बहन को नकल कराने पहुंचा था। मामला महाराष्ट्र के अकोला का है।
Maharashtra Cheating Case: महाराष्ट्र में बहन को में चीटिंग करवाने गए फर्जी कांस्टेबल ने नकल के लिए अक्ल नहीं लगाई और पकड़ लिया गया। मामला अंकोला का है। फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान 24 साल के अनुपम मदन खंडारे के रूप में हुई।
खंडारे अपनी बहन को 12वीं की परीक्षा में नकल करवाने की ख्वाहिश लिए एग्जामिनेशन सेंटर पहुंचा था। उसने जुगाड़ निकाला वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसकर्मी बन गया। लेकिन परीक्षा केंद्र पर अक्ल मारी गई और पुलिस की नकल नहीं कर पाया। अधिकारियों को गलत तरीके से सैल्यूट किया और फंस गया।
मामला दर्ज, आरोप तय
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 417, 419, 170, 171 और 1982 एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी जेब से अंग्रेजी विषय के चिटिंग पेपर पकड़े गए।
घूम रहा था सेंटर के आसपास
अंकोला स्थित पातुर के शाहबाबू हाईस्कूल में उसकी बहन का 12वीं कक्षा की परीक्षा थी। अनुपम इस एग्जाम सेंटर पर पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंच गया। आरोपी अपनी बहन को नकल कराने की फिराक में सेंटर के आसपास घूमने लगा। तभी सुरक्षा के लिए पातुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किशोर शेलके टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सीनियर अफसर को देख अनुपम ने सलाम किया, लेकिन यहीं पर पकड़ लिया गया। आरोपी युवक ने जो वर्दी पहनी थी, उस पर लगी नेम प्लेट भी गलत थी। इस पर ध्यान गया और पुलिस ने जांच की। पूछताछ कर तलाशी ली गई तो उसकी जेब से अंग्रेजी की नकल की कॉपी मिली।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 11:17 IST