अपडेटेड 18 May 2025 at 09:45 IST
IPL 2025: 17 अंक के बावजूद प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंची RCB? ये 5 टीमें रेस से बाहर, टॉप-4 में कौन? समझें समीकरण
IPL 2025: बारिश ने KKR के अरमानों पर भी पानी फेर दिया। पिछले साल की विजेता टीम इस सीजन प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी।
शनिवार (17 मई) को आईपीएल 2025 की वापसी तो हुई लेकिन बारिश की वजह से फैंस को निराशा हाथ लगी। बेंगलुरू में खेला गया RCB बनाम KKR मैच बारिश की वजह से धुल गया।
बारिश ने KKR के अरमानों पर भी पानी फेर दिया। पिछले साल की विजेता टीम इस सीजन प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। CSK, राजस्थान रॉयल्स और SRH भी प्लेऑफ की रेस से बाहर है।
Advertisement
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स भले ही आधिकारिक तौर से प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है लेकिन बाकी बचे तीनों मैच जीतने के बाद भी उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।
KKR के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद RCB को एक अंक से संतोष करना पड़ा, लेकिन इस एक पॉइंट ने उन्हें नंबर-1 पर पहुंचा दिया। अब उनके 12 मैचों में 17 अंक हो गए हैं।
Advertisement
17 अंक होने के बावजूद RCB का प्लेऑफ में टिकट कन्फर्म नहीं हुआ है। इसकी बड़ी वजह ये है कि उनके अलावा अभी भी 4 टीमें 17 पॉइंट या इससे अधिक तक पहुंच सकती हैं।
Image: BCCIRCB के साथ-साथ गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दावेदार मानी जा रही है। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में बनी हुई है।
Advertisement
अगर दिल्ली कैपिटल्स एक भी मैच हारती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी और RCB, GT, PBKS और मुंबई इंडियंस की राहें आसान हो जाएगी।
Image: X/ IPLPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 09:45 IST