अपडेटेड 6 August 2025 at 17:16 IST

कौन हैं ये खूबसूरत एंकर? जिसपर फिदा हुए WCL के मालिक, LIVE कैमरे पर बोला- आज शाम मैं तुम्हें... VIDEO वायरल

Who is Karishma Kotak: बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट और एंकर करिश्मा कोटक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। WCL फाइनल मैच के बाद लीग के मालिक हर्षित तोमर ने उन्हें लाइव कैमरे पर प्रपोज करने की बात कह डाली।

Follow :  
×

Share


1/7

बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट और एंकर करिश्मा कोटक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। 
 

Image: instagram
2/7

इंग्लैंड में आयोजित हुए WCL 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया। मैच खत्म होने के बाद करिश्मा कोटक WCL के मालिक हर्षित तोमर से बात कर रही थीं। 
 

Image: instagram
Advertisement
3/7

करिश्मा ने WCL के मालिक से पूछा- टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से हुआ है। आज आप कैसे जश्न मनाने वाले हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए हर्षित तोमर ने जो कहा उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। 
 

Image: instagram
4/7

WCL के मालिक ने कहा- जब ये सब खत्म हो जाएगा, तो शाम में मैं आपको प्रपोज करने वाला हूं।


 

Image: instagram
Advertisement
5/7

करिश्मा के पिता गुजराती और मां अफ्रीकी हैं। खूबसूरत एंकर का पालन-पोषण लंदन में हुआ। 16 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। करिश्मा को 2006 के किंगफिशर कैलेंडर में दिखाया गया। 
 

Image: instagram
6/7

कैलेंडर शूट से पहचान बनाने के बाद, करिश्मा ने डव, पॉन्ड्स, वेला हेयर कलर, टाइटन, ज़ाइलस और तनिष्क जैसे कई विज्ञापनों में काम किया। वो बिग बॉस-6 में कंटेस्टेंट भी रहीं। 
 

Image: instagram
Advertisement
7/7

पिता के निधन के कारण करिश्मा को बीच में शो छोड़ना पड़ा। उन्होंने 2016 में एक पंजाबी फिल्म 'कप्तान' में भी काम किया। उन्होंने अरबाज खान के साथ बॉलीवुड फिल्म फ्रीकी अली में अभिनय किया।

Image: instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 17:16 IST