अपडेटेड 4 June 2025 at 17:40 IST

‘ये जितना मेरा उतना तुम्हारा, 11 साल तुमने भी…’; विराट कोहली ने RCB की जीत अनुष्का को की डेडिकेट, खूब वायरल हो रहा पोस्ट

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली की सालों की मेहनत रंग लाई। RCB ने आखिरकार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टूर्नामेंट जीतते ही कोहली फूट-फूटकर रोने लगे। अब किंग कोहली ने इस जीत को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया है।

Follow :  
×

Share


1/5

विराट कोहली की सालों की मेहनत रंग लाई। जिस IPL ट्रॉफी को जीतने का ख्वाब वो पिछले 18 सालों से देख रहे थे, वो आखिरकार हकीकत बन चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार IPL जीत लिया। 

Image: @RCBTweets
2/5

सालों की तपस्या के बाद विराट कोहली को ये जीत देखने को मिली है। ऐसे में वो अपने आंसू नहीं रोक पाए और मैदान पर ही रोने लगे। उनके साथ साथ दुनियाभर के फैंस की भी आंखें नम थीं। 

Image: X
Advertisement
3/5

अब कोहली ने RCB की जीत के बाद अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए एक स्पेशल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ये जीत वो भी उतना ही डिजर्ब करती हैं। कोहली ने मैच के बाद की फोटो शेयर की।

Image: X
4/5

कोहली लिखते हैं- ‘मैं 18 सालों से देख रहा और उन्होंने 11 साल देखा है। 2014 से ही हम दोनों ने एक जैसे मूमेंट देखे और हर करीबी जीत और चिन्नास्वामी में हमारे समर्थकों के पागलपन का जश्न मनाया है’। 

Image: X
Advertisement
5/5

कोहली ने आगे लिखा- ‘हम दोनों ही जीत के बाद राहत महसूस कर रहे हैं और चूंकि वह भी बैंगलोर गर्ल हैं, तो ये भी उनके लिए कही ज्यादा खास है। हम हमेशा साथ-साथ रहेंगे’।

Image: @virat.kohli/instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 17:40 IST