अपडेटेड 25 April 2025 at 23:39 IST
बैग में बजरंगबली का keychain लगाए नजर आए विराट कोहली, जोश में फैंस, बोले- इस साल IPL ट्रॉफी पक्की...
Virat Kohli: विराट कोहली की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें फैंस ने उनका भगवान हनुमान वाला कीचेन नोटिस कर लिया है।
विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बिजी हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर इस साल अच्छा खेल रही है और पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है।
Image: BCCIरॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सोशल मीडिया हैंडल पर इसके खिलाड़ियों की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की गई हैं। इनमें से किंग कोहली की फोटो पर फैंस की निगाहें टिक गई हैं।
Image: Screengrab from YouTube (RCB)Advertisement
इस फोटो में कोहली ने टीम टी-शर्ट पहनी हुई थी और हाथ में कॉफी लेकर चलते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, फैंस ने उनके बैग में लगा बजरंगबली का कीचेन नोटिस कर लिया।
Image: instagramअब कोहली की ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस कमेंट सेक्शन में ‘जय बजरंगबली’ लिख रहे हैं। कुछ ने ये भी कहा कि ‘कैसे इस साल RCB जरूर IPL जीत जाएगी’।
Image: instagramAdvertisement
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का पिछला मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था जिसमें रजत पाटीदार की टीम ने 11 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
Image: RCB/XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 23:35 IST