अपडेटेड 12 May 2025 at 14:40 IST

Virat Kohli Retirement: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर कहां निकल गए कोहली-अनुष्का? एयरपोर्ट पर बिंदास अंदाज में स्पॉट हुआ कपल

सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संयास लेने का ऐलान करने से कुछ समय पहले स्टार क्रिकेटर विराट कोहली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। उनके साथ पत्नी अनुष्का भी नजर आईं।

Follow :  
×

Share


1/5
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज (12 मई) टेस्ट क्रिकेट से संयास लेने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अब किंग कोहली सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे। Image: Varinder Chawla
2/5
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से कुछ देर पहले विराट कोहली को पत्नी अनुष्का संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों जल्दी में नजर आए। Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/5

इस पावर कपल को एयरपोर्ट पर देख पैपराजी में उन्हें अपने-अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई। इसके बाद कपल ने चलते-चलते ही पैप्स को पोज दिए।

Image: Varinder Chawla
4/5

इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल दिखी। जहां विराट बेज लिनन शर्ट के साथ मैचिंग पैंट में दिखे, तो वहीं अनुष्का पिंक एंड ब्लू ओवरसाइज्ड शर्ट और बैगी जींस में नजर आईं। 

Image: Varinder Chawla
Advertisement
5/5

यूजर्स ने कयास लगाए कि शायद कपल वेकेशन पर जा रहा है। बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। 
 

Image: AP

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 14:36 IST