अपडेटेड 16 June 2025 at 12:06 IST

पिता की वो बातें जिसपर अमल कर इतने 'विराट' बन गए कोहली, अगर मान लिया तो सफलता चूमेगी आपके कदम

Virat Kohli: फादर्स डे के मौके पर विराट कोहली ने पिता की उन बातों का उजागर किया जिसपर वो हमेशा अमल करते हैं और उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में इसका अहम रोल है।

Follow :  
×

Share


1/6

भारतीय क्रिकेट के चमकते हुए सितारे विराट कोहली ने 15 जून 2025 को फादर्स डे के मौके पर दिल जीतने वाला पोस्ट किया। उन्होंने अपने पिता की उन बातों को उजागर किया जिसे वो अपनी जिंदगी में अमल करते हैं। 
 

Image: ANI
2/6

विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का 2006 में निधन हो गया था। उनके पिता भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन विराट कोहली उनकी बताए रास्ते से कभी नहीं भटके और आज सफलता उनके कदम चूम रही है। 
 

Image: @RCBTweets
Advertisement
3/6

फादर्स डे पर पिता को याद करते हुए विराट कोहली ने लिखा- उन्होंने मुझे सिखाया कि शॉर्टकट या प्रभाव पर कभी निर्भर न रहो - क्योंकि अगर तुममें वाकई कुछ है, तो कड़ी मेहनत से ही सब कुछ पता चल जाएगा।
 

Image: instagram
4/6

कोहली ने आगे लिखा, ''अगर तुम्हारे अंदर इसके लिए काम करने की इच्छाशक्ति नहीं है, तो शायद तुम अभी इसके लायक नहीं हो। जब मुझे एक बार आसान रास्ता सुझाया गया, तो उन्होंने मेरे लिए उसे ठुकरा दिया।''
 

Image: AP
Advertisement
5/6

विराट कोहली ने दिल जीतने वाले पोस्ट में आगे लिखा कि मेरे पिता ने मुझसे कहा था- अगर तुम काफी अच्छे हो, तो तुम अपना रास्ता खोज लोगे। और अगर नहीं, तो यह पहले ही जान लेना बेहतर है। 
 

Image: IPL
6/6

पूर्व भारतीय कप्तान ने पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''उस एक पल ने मेरे जीने, काम करने और दुनिया में दिखने के तरीके को आकार दिया।''
 

Image: ANI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 12:06 IST