अपडेटेड 14 May 2025 at 20:26 IST

विराट कोहली ने खेले 123 टेस्ट, इतने मैचों में कैसा था सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड?

Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Follow :  
×

Share


1/6
अपने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 46.9 की औसत से 9230 रन बनाए। Image: ANI
2/6

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर उनके लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया।
 

Image: ANI
Advertisement
3/6
123 टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 210 पारियां खेली और सचिन तेंदुलकर ने 198 पारियां खेली थीं। कोहली का 123 टेस्ट मैचों में 46.85 का औसत था तो वहीं तेंदुलकर का 57.25 था। Image: ANI and AP
4/6
123 टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट कोहली के टेस्ट में 9230 रन हुए थे तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 123 टेस्ट मैचों में 10134 रन बना लिए थे। Image: AP and ANI
Advertisement
5/6
123 टेस्ट मैचो में विराट के खाते में 31 अर्द्धशतक और 30 शतक लगाए तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 41 अर्द्धशतक और 34 शतक लगाए थे। Image: ICC and AP
6/6
123 टेस्ट मैचों में विराट कोहली का हाईएस्ट रन स्कोर 254* का था तो वहीं सचिन तेंदुलकर का 248* था। Image: AP and X

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 20:26 IST