अपडेटेड 2 April 2024 at 15:43 IST

ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर में देते हैं भयंकर झटका, इस अनोखे रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं कोई गेंदबाज

Trent Boult Record: राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तीन बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया।

Follow :  
×

Share


1/5
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया Image: iplt20.com
2/5
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन जीत की हैट्रिक लगाई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने MI के बल्लेबाजों को झटका दिया। Image: iplt20.com
Advertisement
3/5
इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। Image: iplt20.com
4/5
ट्रेंट बोल्ट के नाम आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है। स्टार कीवी बॉलर ने आईपीएल 2020 से अब तक पारी के पहले ओवर में 24 विकेट चटकाए हैं। Image: iplt20.com
Advertisement
5/5
इस मामले में भारत के मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर हैं लेकिन ट्रेंट बोल्ट उनसे बहुत आगे हैं। शमी ने आईपीएल 2020 से ये कारनामा 8 बार किया है। Image: BCCI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 2 April 2024 at 14:34 IST