अपडेटेड 25 August 2024 at 13:42 IST
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के नाम अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में कुल 64 अर्धशतक हो गए हैं।
1/5
श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत लिया। दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 60 रन बनाए और इसके साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। Image: AP
2/5
जो रूट के नाम अब अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में कुल 64 अर्धशतक हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ दिया। Image: Englandcricket/X
Advertisement
3/5
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने टेस्ट में 51 शतक के साथ-साथ 68 अर्धशतक भी जड़ा है। Image: ap
4/5
दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 66 अर्धशतक ठोके हैं। 64 फिफ्टी के साथ इंग्लैंड के जो रूट तीसरे स्थान पर आ गए हैं। Image: AP
Advertisement
5/5
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट में 63 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं लिस्ट में पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग 62 फिफ्टी के साथ छठे स्थान पर हैं। Image: ap
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 August 2024 at 13:42 IST