अपडेटेड 13 July 2025 at 08:36 IST

जब शुभमन गिल मसाज ले रहे थे तब... इंग्लैंड ने लगाई ऐसी आग, लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बवाल तय!

IND vs ENG Lords Test: तीसरे दिन टीम इंडिया स्टंप से ठीक पहले 387 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट को दो ओवर निकालने थे, लेकिन ऐसा लगा कि क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं और यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाडियों का पारा हाई हो गया।

Follow :  
×

Share


1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच का पारा हाई हो चुका है। तीसरे दिन के आखिरी ओवर में खूब ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल काफी गुस्से में दिखे। 
 

Image: AP
2/6

इसके पीछे की वजह भी दिलचस्प है। दरअसल स्टंप से पहले इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करते दिखे। वो नहीं चाहते थे कितीसरे दिन एक और ओवर हो। 
 

Image: Alex Davidson
Advertisement
3/6

जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके ग्लब्स पर लगी और उसके बाद क्रॉली ने ड्रेसिंग रूम से फिजियो को बुला लिया। इससे शुभमन गिल और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी गुस्से में दिखे। 
 

Image: Screengrab/@JioHotstar
4/6

लास्ट ओवर में हुए ड्रामा पर रिएक्शन देते हुए इंग्लैंड के बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी ने कप्तान शुभमन गिल पर निशाना साधा है। उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे इस टेस्ट का माहौल और गरमा जाएगा। 
 

Image: AP
Advertisement
5/6

साउदी ने कहा- मुझे नहीं पता कि वे किस बात की शिकायत कर रहे थे, क्योंकि कल शुभमन गिल भी मैदान पर  मालिश करवाने के लिए लेट गए थे। यह स्पष्ट रूप से खेल का हिस्सा है।
 

Image: AP
6/6

आखिरी ओवर में हुए ड्रामा पर टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने कहा कि अंत में जो हुआ वो अब खेल का हिस्सा है। मैं एक सलामी बल्लेबाज के नजरिए से समझता हूं। मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा था। 

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 08:36 IST