अपडेटेड 5 August 2025 at 21:23 IST
लोग आते-जाते रहेंगे... टीम इंडिया का साथ छोड़ देंगे गौतम गंभीर? इस VIDEO ने मचाई सनसनी, आखिर माजरा क्या है?
Gautam Gambhir Speech: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में शानदार जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के जज्बे की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसके बाद फैंस ये सोचने लगे हैं कि कहीं गंभीर टीम इंडिया का साथ तो नहीं छोड़ने वाले हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
इंग्लैंड को ओवल में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो काफी चर्चा में है।
गंभीर ने कहा- जिस तरह से सीरीज का नतीजा निकला, वह शानदार रहा। हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे। अगर हम ऐसे ही सुधार करते रहें तो हम लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट पर राज कर सकते हैं।
Advertisement
हेड कोच ने आगे कहा कि लोग आते-जाते रहेंगे, लेकिन ड्रेसिंग रूम की संस्कृति हमेशा ऐसी ही रहनी चाहिए; लोग इस कल्चर का हिस्सा बनना चाहते हैं। हम यही बनाना चाहते हैं।
गौतम गंभीर ने इस भाषण के बाद कई लोगों को लग रहा है कि कहीं वो टीम इंडिया का साथ तो नहीं छोड़ने वाले हैं? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इन तीनों ने बिना भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।
नई टीम इंडिया की इसी जज्बे से हेड कोच गौतम गंभीर काफी प्रभावित हैं और यही वजह है कि उन्होंने कहा कि लोग आते-जाते रहेंगे, लेकिन टीम का माहौल और कल्चर ऐसा ही होना चाहिए।
Image: PA via APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 21:23 IST