अपडेटेड 13 June 2025 at 18:53 IST
हेडिंग्ले में इंग्लैंड को हराना नहीं आसान, 23 साल से नहीं जीती टीम इंडिया, देखें अब तक का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैदान में टीम इंडिया 23 सालों से कोई टेस्ट नहीं जीत सकी है।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए युग की शुरुआत होने जा रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का कड़ा इम्तेहान है।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 2007 के बाद से भारतीय टीम को इंग्लैंड की धरती से टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है।
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैदान में टीम इंडिया 23 सालों से कोई टेस्ट नहीं जीत सकी है।
आखिरी बार 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट में जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में सचिन, गांगुली और द्रविड़ की तिकड़ी ने शतक जड़ा था।
Advertisement
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले में अब तक 7 टेस्ट खेले हैं। दो में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
भारत ने 1986 में कपिल देव की कप्तानी में हेडिंग्ले में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। उस मैच में दिलीप वेंगसरकर ने 61 रन बनाए थे और फिर रोजर बिन्नी ने 5 विकेट हासिल कर इंग्लैंड को धूल चटाई थी।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 18:53 IST