अपडेटेड 23 November 2025 at 14:51 IST

स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की हल्दी सेरेमनी में खूब जमा रंग, ढोल-नगाड़ों पर थिरकी भारतीय क्रिकेटर्स; VIDEOS

Smriti Mandhana- Palash Muchhal Haldi Ceremony: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बीते दिन उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें उन दोनों के साथ वुमेंस टीम की खिलाड़ियों ने खुलकर एंजॉय किया।

Follow :  
×

Share


1/7

वुमेंस टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना मिसेज मुच्छल बनने के लिए तैयार हैं। स्मृति और पलाश मुच्छल सात फेरे लेने वाले हैं। उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई। 
 

Image: instagram
2/7

शुक्रवार, 21 नवंबर को स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कुछ झलकियां सामने आई हैं। हल्दी सेरेमनी में स्मृति और पलाश में खुलकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। 


 

Image: Instagram
Advertisement
3/7

उनके साथ वुमेंस क्रिकेट टीम की साथी खिलाड़ियों शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी और जेमिमा रोड्रिग्स भी स्मृति-पलाश की हल्दी में मौज-मस्ती और डांस करती नजर आईं। 


 

Image: Instagram
4/7

स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने इस सेरेमनी में चार चांद लगाए। 


 

Image: Instagram
Advertisement
5/7

हल्दी में पलाश और स्मृति दोनों ने चटक पीले रंग के कपड़े पहने थे। दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे थे। उनका यह हल्दी का फंक्शन पूरा मस्ती भरा रहा, जिसमें वर्ल्ड कप विजेता वुमेंस टीम ने खुलकर एंजॉय किया। 


 

Image: Instagram
6/7

साथी खिलाड़ियों ने स्मृति के साथ खूब मस्ती की और हल्दी के साथ होली खेली। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह सभी क्रिकेटरों ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर साथ में डांस किया। 
 

Image: Instagram
Advertisement
7/7

सोशल मीडिया पर स्मृति और पलाश की हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल रविवार, 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। 
 

Image: instagram

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 12:21 IST