अपडेटेड 7 July 2025 at 08:30 IST

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के 5 हीरो, जिन्होंने तोड़ा एजबेस्टन का घमंड

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत में वैसे तो टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का रोल रहा, लेकिन शुभमन गिल, आकाश दीप सहित इन 5 खिलाड़ियों ने जीत की असली कहानी लिखी।

Follow :  
×

Share


1/7

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हारकर को पीछे छोड़कर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया। एजबेस्टन में खेले गए मैच को भारत ने 336 रनों से जीत लिया। 
 

Image: AP
2/7

58 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने इंग्लैंड के किले को भेदकर एजबेस्टन में फतह हासिल की। इस ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। 
 

Image: X- ANI/BCCI
Advertisement
3/7

शुभमन गिल (430 रन)

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने वो कारनामा किया जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा और फिर दूसरी इनिंग में 161 रन बनाए। 

Image: AP
4/7

आकाश दीप ( 10 विकेट)

एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह खेले आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट चटकाए।

Image: AP
Advertisement
5/7

मोहम्मद सिराज (7 विकेट)

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में DSP सिराज ने भी खूब जलवा दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 'पंजा' खोला और दूसरी इनिंग में एक विकेट चटकाया। 
 

Image: AP
6/7

रवींद्र जडेजा (158 रन, एक विकेट)

पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ शानदार पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने मैच में 158 रन और एक विकेट चटकाए। 

Image: AP
Advertisement
7/7

यशस्वी जायसवाल (115 रन)

एजबेस्टन टेस्ट में जीत की नींव यशस्वी जायसवाल ने रखी थी। स्टार ओपनर ने पहली पारी में 87 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई, जिससे शुभमन और बाकी बल्लेबाजों को काफी मदद मिली। 

Image: BCCI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 08:30 IST