अपडेटेड 30 January 2026 at 10:38 IST
सगाई के बाद मंगेतर सोफी संग वेकेशन मना रहे शिखर धवन, समुद्र किनारे इस अंदाज में आए नजर
Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी मंगेतर सोफी शाइन के साथ वेकेशन पर हैं। कपल ने 12 जनवरी को ही एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की है।
शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इसी महीने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है।
Image: @shikhardofficial/instagramशिखर धवन ने सगाई की गुड न्यूज देने के बाद अब सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने वेकेशन की झलक दिखाई है। कपल समुद्र किनारे चिल करता नजर आ रहा है।
Image: @shikhardofficial/instagramAdvertisement
एक फोटो में शिखर धवन और सोफी शाइन समुद्र किनारे रेत पर हाथों में हाथ डाले चलते हुए देखे जा सकते हैं। उसके बाद कपल हाईवे पर बाइक राइड का लुत्फ उठाते भी नजर आ रहा है।
Image: @shikhardofficial/instagramशिखर धवन और सोफी शाइन को लोकल फूड को चखते भी देखा गया। इसके अलावा, क्रिकेटर ने शर्टलेस होकर समुद्र किनारे पोज भी दिए जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी।
Image: @shikhardofficial/instagramAdvertisement
वेकेशन से इस फोटो सीरीज को शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा- "पलों के पीछे नहीं भागना, बस उन्हें जीना है।"
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी के तीसरे हफ्ते में हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम सकते हैं। कपल कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर में शादी करेगा।
Image: @shikhardofficial/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 10:38 IST