अपडेटेड 22 July 2025 at 16:05 IST
इसे कहते हैं ट्रांसफॉर्मेशन... सरफराज खान ने 2 महीने में घटाया 17 किलो वजन, अब पहचानना हुआ मुश्किल
Sarfaraz Khan: इंग्लैंड दौरे के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने में 17 किलो वजन घटा लिया है।
घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन तो हुआ, लेकिन एक सीरीज के बाहर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
सरफराज खान पिछले 3-4 महीने से क्रिकेट से दूर हैं, हालांकि उन्होंने इस समय का भरपूर फायदा उठाया है और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज ने 2 महीने में 17 किलो वजन घटा लिया है।
Image: InstagramAdvertisement
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को उनकी फिटनेस की वजह से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। खराब फिटनेस के कारण आईपीएल में भी उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया था।
सरफराज खान को अब समझ आ गया है कि मॉडर्न क्रिकेट में अगर लंबे समय तक टिके रहना है तो बैटिंग के साथ-साथ फिटनेस भी जरूरी है। उन्होंने दो महीने में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है।
Advertisement
सरफराज खान का नया अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी पुरानी तस्वीर के साथ नए लुक को शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सच में अद्भुत और तारीफ के योग्य है।
एक समय था जब सरफराज खान को फैंस 'मोटा' कहकर चिढ़ाते थे। उनकी जमकर बॉडी शेमिंग होती थी, लेकिन दो महीने में 17 किलो वजन घटाकर उन्होंने अपने आप को बिल्कुल बदल लिया है।
Advertisement
सरफराज खान ने भारत के लिए अभी तक 6 टेस्ट खेले हैं और 11 पारियों में 37.10 की औसत से खेलते हुए 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।
Image: File PhotoPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 16:05 IST