अपडेटेड 28 July 2025 at 20:08 IST
रोहित-कोहली की सरेआम 'बेइज्जती', भारतीय दिग्गज के इस बयान से पूरा क्रिकेट जगत हैरान
भारत के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से कोहली और रोहित का टेस्ट क्रिकेट में कुछ योगदान नहीं रहा है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चौथे टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एक विवादित बयान दिया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
संजय मांजरेकर ने ये बयान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दो धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर दिया है। मांजरेकर की मानें तो दोनों ने पिछले कुछ सालों से टेस्ट में कुछ योगदान नहीं दिया है।
Advertisement
संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा- रोहित शर्मा पिछले दो सीरीज से 10 की औसत से बल्लेबाजी कर रहे थे। कोहली पिछले 5 सालों से 30 की एवरेज से रन बना रहे थे।
''रोहित-कोहली का टेस्ट से जाना बड़ा नुकसान नहीं है। ये दोनों सीनियर खिलाड़ियों का नुकसान था लेकिन उनके योगदान का नुकसान नहीं था क्योंकि वो दोनों ज्यादा योगदान दे ही नहीं रहे थे।''
Advertisement
संजय मांजरेकर ये कहने की कोशिश कर रहे थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन टीम को उनकी कमी नहीं महसूस हो रही है।
ये पहला मौका नहीं है जब संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशान साधा है। आईपीएल 2025 के दौरान कोहली रनों की बरसात कर रहे थे, लेकिन मांजरेकर उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे थे।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 20:08 IST