अपडेटेड 17 November 2025 at 23:25 IST
शोएब मलिक से तलाक पर सानिया मिर्जा का बड़ा खुलासा, बताया किसे होती है तकलीफ, बोलीं- झूठ बोलना बेवकूफी है
Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक होने पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने यूट्यूब शो में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में बारे में खुलासा किया है।
पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने यूट्यूब शो 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। शो की पहली मेहमान उनकी करीबी दोस्त फराह खान थीं।
Image: Instagramसानिया मिर्जा ने एपिसोड में पहली बार शोएब मलिक से तलाक होने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुलासा किया कि तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।
Image: InstagramAdvertisement
सानिया ने बताया कि ‘मां-बाप की लड़ाई का सबसे बुरा असर बच्चों पर पड़ता है। ये आपको चुनना पड़ता है कि बच्चे के लिए कौन सी सिचुएशन ज्यादा बेहतर है’।
Image: Xउन्होंने कहा कि ‘अगर बच्चा माता-पिता को लगातार एक साथ परेशान होते हुए देख रहा है तो फैसला करना ही पड़ता है। अगर आपको लगता है कि दिखावा कर लोगे तो आप बेवकूफ हो। बच्चे सब समझते हैं’।
Image: InstagramAdvertisement
फराह खान ने आगे सानिया की तारीफ की और कहा कि सिंगल मदर बनना काफी मुश्किल है और वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं।
Image: instagramसानिया मिर्जा ने 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। हालांकि, 2023 में शोएब ने अपनी तीसरी पत्नी के साथ फोटो शेयर कर बताया कि सानिया से उनका तलाक हो चुका है।
Image: InstagramPublished By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 23:25 IST