अपडेटेड 27 July 2025 at 16:08 IST

सैयारा तू तो बदला नहीं है... बिल्कुल नहीं बदले पाकिस्तान के कामरान अकमल, स्टंपिंग मिस कर दिखाया दांत; VIDEO वायरल

Kamran Akmal Video Viral: समय बदल गया, लेकिन कामरान अकमल नहीं बदले। वो आज भी कैच और स्टंपिंग मिस करने के बाद वैसे ही दांत दिखाते हैं, जैसे पहले दिखाया करते थे। सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


1/6

सैयारा फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंस्टाग्राम पर फैंस मूवी के गाने का इस्तेमाल कर तरह-तरह के मजेदार रील्स बना रहे हैं। 
 

Image: X
2/6

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर कामरान अकमल नजर आ रहे हैं। जी हां, वही अकमल जो कैच छोड़ने के कारण अक्सर फैंस के निशाने पर आते थे। 
 

Image: AP
Advertisement
3/6

समय बदल गया, लेकिन कामरान अकमल नहीं बदले। वो आज भी कैच और स्टंपिंग मिस करने के बाद वैसे ही दांत दिखाते हैं, जैसे पहले दिखाया करते थे। 
 

Image: Screengrabs
4/6

वायरल हो रहा वीडियो WCL टूर्नामेंट का है। मोहम्मद हफीज की गेंद पर पाकिस्तान चैंपियंस के विकेट कीपर कामरान अकमल आसान स्टंपिंग मिस करते दिखे। उसके बाद उनके चेहरे पर अफसोस नहीं मुस्कान थी। 


 

Image: Screengrabs
Advertisement
5/6

कामरान अकमल को स्टंपिंग मिस करने के बाद मुस्कुराते देख गेंदबाज मोहम्मद हफीज काफी गुस्से में दिखे। हालांकि, अकमल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा । वो इस हालात में भी दांत दिखाते दिखे। 
 

Image: Screengrabs
6/6

इसी मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डाल दिया और गाना लगाया- 'सैयार तू तो बदला नहीं है...मौसम जरा सा रूठा हुआ है।

Image: Screengrabs

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 16:08 IST