अपडेटेड 23 August 2025 at 08:54 IST
सारा तेंदुलकर ने ऐसा क्या किया? पिता सचिन का सीना गर्व से हो गया चौड़ा, होने वाली भाभी का रिएक्शन VIRAL
Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी सारा अपने करियर में आगे बढ़ने की शुरुआत कर चुकी हैं और सफलता अभी से उनके कदम चूमने लगे हैं।
हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर उनका नाम रोशन करें। वैसे तो सचिन तेंदुलकर सफलता की तमाम ऊंचाइयों को छू चुके हैं, लेकिन असली खुशी उन्हें अब हासिल हुई है।
सचिन तेंदुलकर की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उनकी बेटी सारा अपने करियर में आगे बढ़ने की शुरुआत कर चुकी हैं और सफलता अभी से उनके कदम चूमने लगे हैं।
Advertisement
सचिन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया कि सारा को पिलेट्स स्टूडियो खोलते देखना उन पलों में से एक है जो हमारे दिलों को भर देता है।
सचिन ने लिखा- एक पेरेंट्स के रूप में, आप हमेशा यह आशा करते हैं कि आपके बच्चे कुछ ऐसा करें जो उन्हें सचमुच पसंद हो। सारा ने अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ, ईंट-दर-ईंट जोड़कर यह यात्रा तय की है।
Advertisement
मास्टर ब्लास्टर ने अपनी बेटी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सारा, हमें इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। इस सफर के लिए बधाई जो आप शुरू करने वाली हैं।
सारा तेंदुलकर की जिंदगी में आई इस खुशी में उनकी होने वाली भाभी भी मौजूद थीं, किसी वजह से उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मंगेतर सानिया चंडोक ने अर्जुन की कमी को पूरा किया।
Advertisement
तेंदुलकर परिवार की बहू सचिन, अंजलि और सारा के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं। जब सारा नई शुरुआत के लिए फीता काट रही थीं, तो पिता सचिन के साथ होने वाली भाभी भी उनका हाथ पकड़ी हुईं थीं।
Image: InstagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 08:54 IST