अपडेटेड 7 June 2025 at 14:12 IST

KL Rahul नहीं इंग्लैंड में ये खिलाड़ी होगा यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार? दिग्गज ने दी बड़ी सलाह

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। अहम शृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने सलामी बल्लेबाज को लेकर बड़ी सलाह दी है।

Follow :  
×

Share


1/5

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

Image: BCCI
2/5

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के सामने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी को पूरा करना एक बड़ी चुनौती होगी। 
 

Image: AP
Advertisement
3/5

अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी सलाह दी है। पोंटिंग ने साई सुदर्शन से इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में ओपनिंग कराने की बात कही है। 
 

Image: AP
4/5

पोंटिंग ने कहा- ''मुझे लगता है कि साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। मुझे लगता है कि सुदर्शन तकनीकी रूप से बेहतर हैं और वो टेस्ट स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
 

Image: TNCA
Advertisement
5/5

इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने कप्तान शुभमन गिल को नंबर-4 यानी विराट कोहली की जगह बैटिंग करने की सलाह दी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि नंबर-3 पर केएल राहुल या करुन नायर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 14:12 IST