अपडेटेड 28 July 2025 at 23:34 IST

शर्म आनी चाहिए... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बवाल, BCCI पर फूटा अश्विन का गुस्सा? जानें पूरा माजरा

India vs Pakistan Controversy: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर BCCI को फटकार लगाई है। हालांकि, ये खबर झूठी है और अश्विन ने खुद इसका खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


1/7

जब से एशिया कप 2025 की तारीखें और शेड्यूल सामने आई है, सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है। भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना चाहिए या नहीं?
 

Image: Republic Media Network
2/7

 इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया कि भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीसीसीआई को जमकर फटकार लगाई है। 
 

Image: ANI
Advertisement
3/7

पोस्ट में दावा किया गया कि अश्विन ने कहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कम पैसे लगे हुए थे, इसलिए भारत-पाकिस्तान मैच को कैंसिल कर दिया गया। जबकि, एशिया कप में यही मैच पैसों के कारण खेला जाएगा।''
 

Image: ANI Photo
4/7

ये पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर फैंस इस मुद्दे पर आवाज उठाने के लिए अश्विन की तारीफ भी करने लगे। हालांकि, सच तो ये है कि अश्विन ने इस तरह का कोई कमेंट किया ही नहीं है। 
 

Image: AP
Advertisement
5/7

भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद के बीच सोशल मीडिया पर अपना नाम उछलते देख आखिरकार रविचंद्रन अश्विन ने चुप्पी तोड़ी और फेक न्यूज फैलाने वालों की क्लास लगा दी। 
 

Image: x
6/7

अश्विन ने वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ''मुझे इस झूठी खबर से मत जोड़िए। शर्म आनी चाहिए उन लोगों पर जो ये सब फैला रहे हैं। 
 

Image: Social Media
Advertisement
7/7

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर 2025 से हो रहा है। 28 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को होगा। 
 

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 23:34 IST