अपडेटेड 19 December 2024 at 14:09 IST
R Ashwin: 7वीं क्लास से ही प्रीति पर फिदा... 10 साल तक प्यार फिर शादी, अश्विन की फिल्मी लव स्टोरी
R Ashwin Love Story: भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लव स्टोरी फिल्मों से कम नहीं है। उन्होंने 2011 में अपने बचपन के प्यार प्रीति से शादी रचाई थी।
रविचंद्रन अश्विन उर्फ आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले से लाखों फैंस का दिल टूट गया है।
Image: instagramअश्विन और प्रीति नारायणन की लव स्टोरी एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई। दोनों चेन्नई के एक ही स्कूल पद्म शेषाद्रि बाला भवन स्कूल में पढ़े थे और 7वीं से एक-दूसरे को जानते थे।
Image: instagramAdvertisement
अश्विन स्कूल के समय से ही प्रीति को पसंद करते थे लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने स्कूल बदल लिया। बड़े होने के बाद दोनों फिर मिले जब प्रीति एक इवेंट कंपनी में काम करती थीं।
Image: Xस्कूल बदलने के बाद भी अश्विन और प्रीति टच में थे और बर्थडे और फंक्शन में एक-दूसरे से बात करते। पूरे स्कूल को अश्विन के क्रश के बारे में पता था।
Image: instagramAdvertisement
जब प्रीति चेन्नई सुपर किंग्स का अकाउंट संभाल रही थीं, तब वो फिर अश्विन से मिलीं। क्रिकेटर ने प्रीति से कहा कि वो उन्हें 10 साल से पसंद करते आए हैं और दोनों को एक बार फिर ट्राय करना चाहिए।
Image: Instagram/PrithiNarayanअश्विन पहली डेट पर उन्हें अपने फर्स्ट लव क्रिकेट ग्राउंड लेकर गए जहां उन्होंने प्रीति को प्रपोज किया। 2011 में दोनों ने नवंबर में शादी कर ली। कपल दो बेटियों अकीरा और आध्या के पैरेंट्स हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 14:09 IST