अपडेटेड 25 December 2024 at 08:44 IST

जब सालों की दोस्ती एक फ्लाइट में प्यार में बदल गई... PV Sindhu को कैसे हुई वेंकट दत्ता साई से मोहब्बत?

PV Sindhu Love Story: पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर 2024 को वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली है। वेंकट एक बिजनेसमैन हैं और वो सालों से पीवी सिंधु को जानते हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

पीवी सिंधु को वेंकट दत्ता साई के रूप में अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। कपल ने धूमधाम से राजस्थान के उदयपुर में एक पारंपरिक तेलुगु समारोह में शादी रचाई है। 

Image: Instagram/@pvsindhu1
2/5

अब स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने वोग इंडिया से बातचीत में अपनी लव स्टोरी शेयर की है और खुलासा किया कि वो और वेंकट सालों से एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। 2022 में उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।

Image: @vogueindia
Advertisement
3/5

पीवी सिंधु ने बताया कि वो सालों से वेंकट को जानती हैं लेकिन 2022 में वो दोबारा एक फ्लाइट में उनसे मिलीं। स्टार खिलाड़ी ने कहा कि ये उनके लिए लगभग पहली नजर में प्यार जैसा था।

Image: X@Pvsindhu1
4/5

पीवी सिंधु ने कहा कि वो फ्लाइट दो दोस्तों को करीब लेकर आई और वहीं से उनके सितारे मिलते चले गए। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी थी।

Image: @vogueindia
Advertisement
5/5

इंटरव्यू में बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी इंटिमेट इंगेजमेंट सेरेमनी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि सगाई वाला दिन उनके लिए काफी इमोशनल और स्पेशल था जिसे वो कभी नहीं भूलेंगी। 

Image: Instagram/@pvsindhu1

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 December 2024 at 08:44 IST