अपडेटेड 21 April 2025 at 14:05 IST

PBKS Vs RCB: पिच पर चहल और स्टैंड्स में महवश... एक-एक बॉल पर बदलता चेहरे का रंग, फैंस बोले- सब कन्फर्म...

डेटिंग रूमर्स के बीच एक बार फिर आरजे महवश युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करती दिखीं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल लंबे समय से आरजे महवश संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 
 

Image: X
2/6

इन दिनों आरजे महवश को अक्सर युजवेंद्र चहल के साथ स्पॉट किया जा रहा है। इतना ही नहीं, वो IPL में युजवेंद्र चहल को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। 

Image: X
Advertisement
3/6

बीते दिन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मैच के दौरान आरजे महवश स्टैंड्स में बैठे युजवेंद्र को सपोर्ट करती दिखीं।

Image: x/viral
4/6

इस दौरान की उनकी तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। तस्वीर में उन्हें ब्लैक टॉप, आंखों पर ग्लासेस और ओपन हेयर में देखा गया जिसमें वो बेहद प्यारी लगीं। 
 

Image: X
Advertisement
5/6

आरजे महवश को यूं सपोर्ट करते देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कुछ ने तो महवश को सपोर्ट करता देख रिलेशन 'कन्फर्म' होने की बात तक कही। 

Image: X
6/6

इससे पहले भी आरजे महवश कई मैच में युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करते देखी जा चुकी हैं। ऐसे में फैंस का मानना है वो दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।

Image: X

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:04 IST