अपडेटेड 18 July 2025 at 12:39 IST

कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान! जिस अरशद नदीम ने ओलंपिक में दिलाई पहचान, उसका इतना बड़ा अपमान

Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार जैवलिन एथलीट अरशद नदीम ने पाकिस्तान सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अरशद ने कहा कि उन्हें प्लॉट देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

Follow :  
×

Share


1/6

जिस अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया, उसी ने अब दुनिया के सामने पाकिस्तान के खोखले वादों की पोल खोल दी है। 
 

Image: X
2/6

स्टार जैवलिन एथलीट अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर थ्रो कर सनसनी मचा दी थी और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। 
 

Image: X@WorldAthletics
Advertisement
3/6

जब अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था तब पाकिस्तान ने उनसे कई बड़े दावे किए थे। लेकिन अब अरशद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें प्लॉट देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया गया है। 
 

Image: X
4/6

जियो टीवी के अनुसार अरशद नदीम ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे लिए घोषित सभी पुरस्कारों में से प्लॉट की घोषणाएं झूठी थी क्योंकि वो मुझे नहीं मिली है। 
 

Image: @Olympics/x
Advertisement
5/6

पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक में पाकिस्तान को पुनर्जीवित करने का काम किया था। 1996 के बाद वो पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए मेडल जीता। 
 

Image: File Photo
6/6

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने से चूक गए थे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था।

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 12:39 IST