अपडेटेड 7 September 2025 at 14:14 IST
Asia Cup: सचिन-कोहली नहीं एशिया कप में इस बल्लेबाज ने ठोका है सबसे ज्यादा शतक
Most Hundreds In Asia Cup: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई में मेगा इवेंट का आगाज होगा। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि 1984 से शुरू हुए एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने ठोका है।
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा। मेगा इवेंट में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आइए जानते हैं कि 1984 से शुरू हुए एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने ठोका है।
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने हैं, जिन्होंने एशिया कप में 8 पारियों में 2 शतक जड़ा है।
Advertisement
चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का नाम है, जिन्होंने एशिया कप में 15 पारियां खेली है और 3 शतक लगाए हैं।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रीलंकाई दिग्गज संगाकारा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने एशिया कप में 16 पारियों में 4 शतक ठोके हैं, वहीं संगाकारा ने चार सेंचुरी के लिए 24 इनिंग खेली है।
Advertisement
एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक शतक ठोकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या के नाम है। उन्होंने 24 पारियों में 6 शतक ठोके हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 14:14 IST