अपडेटेड 17 January 2026 at 20:09 IST

शादी को हुआ एक साल, नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी संग शेयर की यादगार PHOTOS

Neeraj Chopra-Himani Mor: नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

Follow :  
×

Share


1/6

हरियाणा के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पत्नी हिमानी मोर की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस खास मौके पर जैवलिन थ्रोअर ने कई यादगार तस्वीरें शेयर की हैं। 
 

Image: Instagram
2/6

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने 16 जनवरी को शादी की पहली एनिवर्सरी मनाई। उन्होंने पत्नी संग फोटो डालते हुए शादीशुदा जिंदगी के इमोशन को एक्सप्रेस किया। 
 

Image: @himani___mor/instagram
Advertisement
3/6

नीरज ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार करते हुए, सीखते हुए और साथ बढ़ते हुए, एक साल और मजबूत, आने वाले साल हमेशा साथ रहेंगे।'


 

Image: Instagram
4/6

नीरज चोपड़ा ने चार तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कपल हाथ थामे, एक दूजे को वरमाला पहनाते, गठबंधन और शादी की रस्में अदा करते नजर आ रहा है।
 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

जान लें कि नीरज ने टेनिस प्लेयर हिमानी के साथ 16 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादी की थी। शादी में सिर्फ दोनों का परिवार ही शामिल हुआ था। 
 

Image: Instagram
6/6

नीरज ने सीक्रेट शादी पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें ट्रेनिंग करनी थी, इस वजह से जल्दी में शादी की। 
 

Image: Instagram

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 January 2026 at 20:09 IST