अपडेटेड 3 May 2025 at 17:15 IST

IPL में कोहली-धोनी की आखिरी टक्कर? एम चिन्नास्वामी में RCB से बदला लेने उतरेगी CSK, जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs CSK: भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो RCB से बदला लेने को बेकरार होगी।

Follow :  
×

Share


1/6

आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है। ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 
 

Image: ipl/bcci
2/6

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वो RCB से बदला लेने को बेकरार होगी। इस सीजन की पहली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सीएसके को उनके घर पर जाकर हराया था। 
 

Image: X
Advertisement
3/6

ऐसी कयास लगाई जा रही है कि इस सीजन के बाद एमएस धोनी आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये आखिरी मौका होगा जब विराट कोहली और धोनी मैदान पर साथ दिखेंगे। 
 

Image: BCCI
4/6

धोनी और कोहली भले ही IPL की शुरुआत से ही अलग-अलग टीमों से खेलते हैं, लेकिन दोनों की दोस्ती से दुनिया वाकिफ है। ऐसे में फैंस के लिए RCB बनाम CSK मैच इमोशनल साबित हो सकता है। 
 

Image: BCCI
Advertisement
5/6

CSK और RCB के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच हुए हैं। 21 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, जबकि 12 मैच आरसीबी के नाम रहे हैं।
 

Image: ANI
6/6

पिछले 5 मैचों की बात करें तो 3 मैचों में CSK को जीत मिली है, वहीं 2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीत हासिल की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मामला बराबरी का रहा है, दोनों ने 5-5 मैच जीते हैं।

Image: ANI

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 May 2025 at 17:15 IST