अपडेटेड 17 July 2025 at 11:59 IST

मुझे वो सारी रातें याद है जब... बेटी के बर्थडे पर इमोशनल हुए मोहम्मद शमी, लिखा दिल छूने वाला पोस्ट

Mohammed Shami Daughter: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी आयरा आज यानी 17 जुलाई 2025 को अपना 10वां जन्मदिन मना रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी आज यानी 17 जुलाई 2025 को अपना 10वां  जन्मदिन मना रही हैं। इस खासअसवर पर पिता ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट किया है। 
 

Image: Instagram
2/6

मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए बेटी आयरा को जन्मदिन की बधाई दी। कई सालों से अपनी लाडली से दूर रहे शमी ने भावुक पोस्ट किया। 
 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

शमी ने पोस्ट में लिखा, ''प्रिय बेटी, मुझे अभी भी वे सारी रातें याद हैं जब हम जागते रहे, बातें करते रहे, हंसते रहे और खास तौर पर तुम्हारा डांस। यकीन नहीं हो रहा कि तुम इतनी जल्दी बड़ी हो रही हो।''
 

Image: Instagram
4/6

''मैं तुम्हारे जीवन में हमेशा खुशियां लाने की कामना करता हूं। ईश्वर तुम्हें आज और हमेशा प्यार, शांति, आनंद और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दे। जन्मदिन मुबारक हो।''
 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

मोहम्मद शमी ने साल 2014 में KKR की चीयरलीडर हसीन जहां से शादी की थी। एक साल बाद बेटी आयरा का जन्म हुआ, लेकिन 2018 से शमी और हसीन जहां के रिश्ते में खटास आ गई। 
 

Image: Instagram
6/6

उसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं और बेटी आयरा भी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं। जाहिर है जन्मदिन के मौके पर शमी अपनी बेटी को बहुत मिस कर रहे होंगे। 
 

Image: BCCI/Instagram

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 11:59 IST