अपडेटेड 15 June 2025 at 14:42 IST
किस्मत हो तो ऐसी... पहले IPL फिर WTC ट्रॉफी, 11 दिन में 2 बार चैंपियन बना ये स्टार खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 27 साल और RCB को आईपीएल चैंपियन बनने के लिए 18 सालों का इंतजार करना पड़ा। एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने दोनों टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
साउथ अफ्रीका को आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 27 साल और RCB को आईपीएल चैंपियन बनने के लिए 18 सालों का इंतजार करना पड़ा। ये इंतजार महज 11 दिनों में खत्म हो गया।
Image: APपहले 3 जून को पंजाब किंग्स को हराकर RCB आईपीएल चैंपियन बनी। फिर 14 जून को WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 सालों के सूखे का अंत किया।
Advertisement
क्या आपको पता है कि एक खिलाड़ी ऐसा है जो 11 दिनों के अंदर दूसरी बार चैंपियन बना है। हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जो आईपीएल 2025 में RCB टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी RCB टीम का हिस्सा थे और अपने करियर में कभी भी फाइनल नहीं हारे थे, लेकिन WTC 2025 फाइनल में उनका ये रिकॉर्ड टूट गया।
Advertisement
WTC फाइनल में लुंगी एनगिडी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर मैच पलट दिया। उन्होंने मैच में कुल 3 विकेट चटकाए।
Image: ICCPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 14:42 IST