अपडेटेड 15 July 2024 at 13:58 IST

लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका कप जीतने के बाद बीच मैदान वाइफ को किया KISS, तस्वीर वायरल

कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार और रिकॉर्ड 16वीं बार ये खिताब जीता।

Follow :  
×

Share


1/5
कोपा अमेरिका कप 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी की टीम ने इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार और रिकॉर्ड 16वीं बार ये खिताब जीता। Image: AP
2/5
अर्जेंटीना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो को बीच मैदान पर किस करते नजर आ रहे हैं। Image: x
Advertisement
3/5
कोलंबिया के खिलाफ फाइनल मैच के दूसरे हाफ में लियोनेल मेसी चोटिल हो गए। उनके पैर में चोट लगी और वो मैदान पर गिर गए। इसके बाद उन्हें डगआउट में बैठकर रोते हुए देखा गया। Image: Fox
4/5
लियोनेल मेसी अब फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम ओवरऑल 45 ट्रॉफियां हैं और इस मामले में उन्होंने ब्राजील के पूर्व खिलाड़ी डेनियल एल्वेस दा सिल्वा को पीछे छोड़ दिया। Image: AP
Advertisement
5/5
कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना के लिए 112वें मिनट में मार्टिनेज ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 13:58 IST