अपडेटेड 6 August 2025 at 16:10 IST

ICC Test Ranking: सिराज ने लगाई सबसे लंबी छलांग, शुभमन को हुआ नुकसान, टॉप-5 में यशस्वी की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

ICC Test Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा को जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं शुभमन गिल को नुकसान हुआ है।

Follow :  
×

Share


1/6

भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें भारी बदलाव देखने को मिला है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने करियर की सबसे बड़ी छलांग लगाई है।

Image: AP
2/6

ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग के अनुसार सिराज 674 रेटिंग अंक के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 12 स्थान की छलांग लगाई है। सिराज के पार्टनर प्रसिद्ध कृष्णा 29 पायदान चढ़कर 59वें पर आ गए हैं।

Image: AP
Advertisement
3/6

इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 मैचों की सीरीज में 754 रन बनाने के बावजूद शुभमन गिल को नुकसान हुआ है। भारतीय कप्तान चार स्थान नीचे खिसक गए हैं और फिलहाल 13वें नंबर पर हैं। 
 

Image: AP
4/6

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल ने भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वो तीन स्थान चढ़कर 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी फिलहाल भारत के टॉप टेस्ट बल्लेबाज हैं।

Image: AP
Advertisement
5/6

भारत के खिलाफ सीरीज में 537 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज जो रूट 908 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शिखर पर मौजूद हैं। ओवल में सेंचुरी जड़ने वाले हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं। 

Image: AP
6/6

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर हैं। साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तीसरे नंबर पर हैं।

Image: AP

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 16:10 IST