अपडेटेड 3 April 2025 at 13:49 IST
IPL 2025 में आज कोलकाता और हैदराबाद की टक्कर, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
KKR vs SRH: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए हेड टू रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने हुई हैं।
आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। ये मुकाबला गुरुवार, 3 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।
ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि KKR और SRH को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक घातक बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा है।
Image: BCCI/IPLAdvertisement
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए हेड टू रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने हुई हैं। यहां KKR का पलड़ा भारी रहा है।
28 में से 19 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारी है, जबकि 9 मैच सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहे हैं।
Advertisement
इस सीजन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की लेकिन फिर लगातार दो मुकाबला हार गए। KKR की शुरुआत हार से हुई। फिर एक मैच जीता और अगला फिर हार गए।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 13:49 IST